चक्र हरजी विष्‍णु मंदिर, अयोध्या

चक्र हरजी मंदिर, फैजाबाद में गुप्‍तार घाट पर सरयू नदी के तट पर स्थित है। यह मंदिर दो कारणों से हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। पहला यह है कि भगवान विष्‍णु की चक्र धारण किए हुए मूर्ति भक्‍तों के बीच सदैव रहस्‍य की भावना उत्‍पन्‍न करता है।

क्‍योंकि साधारण तौर पर माना जाता है कि भगवान विष्‍णु केवल युद्ध क्षेत्र में ही सुदर्शन चक्र को धारण किया करते है ताकि वह दुष्‍टों का संहार कर सके। भगवान विष्‍णु को चक्र धारण किए हुए  देखना एक दुर्लभ दृश्‍य है।  इस मंदिर में अन्‍य देवताओं की मूर्ति भी रखी हुई हैं। सरयू नदी के किनारे पर स्थित यह मंदिर बेहद शांत और शांति भरा वातावरण प्रदान करता है।