इस काम से पहले पैर धोने वाले लोगो पर बरसती है महालक्ष्मी की कृपा, बरसता है पैसा

आजकल के समय में पैसा मनुष्य की सबसे जरूरी चीज बन गई है अगर मनुष्य के पास पैसा नहीं है तो समझिए उसके पास कुछ भी नहीं है क्योंकि जब मनुष्य के पास पैसा होता है तो उससे सभी लोग रिश्ता बनाना चाहते हैं उसको समाज में मान सम्मान प्राप्त होता है उसको अपने जीवन में किसी वस्तु को पाने के लिए ज्यादा सोच विचार नहीं करना पड़ता है इन्हीं सब कारणों से पैसा मनुष्य का बहुत ही अहम हिस्सा बन गया है सुखी और समृद्ध जीवन व्यतीत करने के लिए पैसे की बहुत जरूरत होती है धनवान बनने की इच्छा से व्यक्ति बहुत से ऐसे उपाय करता है जिससे उसके जीवन में धन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाए वह बहुत से टोने टोटके और अनुष्ठान भी करता है इन सभी से ऊपर आपका अपने चाल-ढाल पर ध्यान केंद्रित करना और उसमें शिष्टता और सौम्यता लेकर आना है।इस काम से पहले पैर धोने वाले लोगो पर बरसती है महालक्ष्मी की कृपा, बरसता है पैसा

एक व्यक्ति की आदतें उसके व्यक्तित्व का आईना होती है जो जीवन में शुभ और अशुभ फल प्रदान करती हैं इसके बलबूते पर आप मनचाहे बुलंदियों को प्राप्त कर सकते हैं मनुष्य की इन आदतों में से पैर धोने की भी एक आदत है जिसे कुछ खास कार्य से पहले किया जाए तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और वह व्यक्ति महालक्ष्मी जी के सबसे प्यारे बन जाते हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे कुछ कार्यों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन कार्यों को करने से पहले आपको अपने पैर अवश्य धोने चाहिए।

आइए जानते हैं किन कार्यों को करने से पहले पैर धोने चाहिए
वैसे देखा जाए तो भोजन करने से पहले सभी लोग अपने हाथ जरूर धोते हैं परंतु क्या आप इस बात को जानते हैं कि हाथ धोने के साथ-साथ पैर धोना भी उतना ही जरूरी है वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार पैर के तलवे जितने साफ होते हैं पाचन शक्ति इतनी मजबूत होती है जब भी आप पैर धोएं तो उन्हें एक पैर के ऊपर दूसरे पैर रगड़ कर कभी भी साफ मत कीजिए क्योंकि इससे धन की हानि का सामना करना पड़ता है।

जब आप कहीं बाहर से अपने घर में आते हैं तो अपने घर में प्रवेश करने से पहले अपने पैरों को अवश्य धोए क्योंकि इससे घर के बाहर से आई कोई भी नकारात्मक उर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं करेगी।

शास्त्रों में इस बात को बताया गया है कि अगर आप अच्छी और गहरी नींद प्राप्त करना चाहते हैं तो सोने से पहले अपने पैर जरूर धोएं पैर धोने से शरीर पर जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है वह दूर हो जाता है अगर किसी व्यक्ति को नींद नहीं आती या फिर खराब और डरावने सपने परेशान करते हैं तो अपने पैरों को अच्छी तरह से धो कर उनको पोंछ कर तब सोना चाहिए।

 

जानिये कैसे छिपकलियां बता सकती हैं आपका भविष्‍य
मेहंदीपुर बालाजी के दरबार में होता है सबका उद्धार, दूर होते हैं सभी संकट

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …