घर के इस कोने में जलाएं लाल रंग की मोमबत्ती, दूर होगी आर्थिक तंगी

मोमबत्ती का उपयोग अंधकार को दूर करने के लिए ही किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि ये मोमबत्ती आपके जीवन में छाए अंधकार को भी दूर सकता हैं। फेंगशुई के अनुसार मोमबत्ती किसी के भी भाग्य को जगा सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है सही जगह पर सही मोमबत्ती का उपयोग।
एक क्ल‌िक में मां के नौ रूपों के दर्शन, ऐसे होगी पूरी मनोकामना…

घर के इस कोने में जलाएं लाल रंग की मोमबत्ती, दूर होगी आर्थिक तंगीअच्छी किस्मत के लिए आज तक आपने तमाम तरह के उपाय अपनाएं होंगे, जो मंहगे भी हो सकते हैं। मोमबत्ती जहां आपके भाग्य को जगाने के अपनी अहम भूमिका तो निभाएगी ही साथ ही ये आपकी जेब को भी ज्यादा ढ़िली नहीं करेगी। इसीलिए एक बार आप मोमबत्ती का उपाय करके जरूर करें। इसका फायदा भी आपको जल्द ही दिख भी जाएगा। फेंगशुई के अनुसार मोमबत्ती से आने वाली ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा को काफी हद तक कम कर देती है और घर के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का बढ़ाता है। जो आपकी किस्मत को चमकाने में मदद करेगा।
रंगीन मोमबत्ती जिंदगी से करती है अंधकार को दूर
तो क्या कान्हा ने, इस वजह से नहीं किया राधा से विवाह!

घर के इस कोने में जलाएं लाल रंग की मोमबत्ती, दूर होगी आर्थिक तंगी-हरे रंग की मोमबत्ती को घर के उत्तर पूर्वी कोने में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा की बढ़ोतरी के साथ ही पढ़ने वालो बच्चों में एकाग्रता भी बढ़ती है।

– घर के अग्निकोण यानि दक्षिण पश्चिम कोने में गुलाबी या पीले रंग की मोमबत्ती को जलाएं। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़ें नहीं होते और प्रेम बढ़ता है।
मां की महिमा: देवभूमि के इस दुर्गा मंदिर की रखवाली करते हैं शेर

– आर्थिक तंगी दूर करने के लिए घर के दक्षिण भाग में लाल रंग की मोमबत्ती को जलाएं।
– घर के पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा में नीले रंग की मोमबत्ती को लगाना शुभ होता है।
– परिवार के सदस्यों में अगर रचनात्मकता को बढ़ाना है तो घर की उत्तर दिशा में सफेद मोमबत्ती को जलाएं।

केवल दिन में एक बार आता है यह “गोल्डन मिनट”, जब होती है मन की पूरी मुराद, जानकर हो जायेंगे हैरान
‘A’ अक्षर वाले नाम के लोगों में इन खूबियों के साथ होती है ये बड़ी खामियां

Check Also

जानिए शनिवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात्रि 10 बजकर 44 मिनट तक …