श्री सिद्धगंगा मठ की स्थापना 15वीं शताब्दी में हुई: धर्म

श्री सिद्धगंगा मठ लिंगायत समुदाय का मुख्य मठ माना जाता है. सिद्धगंगा मठ बेंगलुरु से लगभग 80 किलोमीटर दूर तुमकुरु में है. इन सबके अलावा इस मठ को भाजपा समर्थक भी माना जाता है.

श्री सिद्धगंगा मठ बहुत पुराना और एक तरह का गुरुकुल है, जो बहुत ही सुंदर और शांत है. ये मठ जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा करता है. ये मठ पांच से सोलह साल के बीच के 8000 से भी ज्यादा गरीब बच्चों को मुफ्त भोजन, आश्रय और शिक्षा देता है. इस मठ में बच्चों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है.

यहां सभी धर्मों और समुदायों के बच्चे आते हैं. श्री सिद्धगंगा मठ में नेत्रहीन स्कूल की भी सुविधा है जहां 100 से अधिक बच्चों को मुफ्त शिक्षा, भोजन और हॉस्टल की सुविधा दी जाती है.

श्री सिद्धगंगा मठ की स्थापना 15वीं शताब्दी में श्री गोशाला सिद्धेश्वर स्वामीजी द्वारा की गई थी. पिछले साल सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉक्टर शिवकुमार स्वामी का 111 साल की उम्र में निधन हो गया था जिसके बाद 55 वर्षीय सिद्दलिंग महास्वामी को मठ का प्रमुख बनाया गया.

स्वामी दयानंद सरस्वती की भगवान शिव में गहरी आस्था थी: धर्म
दक्षिण भारत के केरल में प्रसिद्ध अय्यप्पा स्वामी मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक: धर्म

Check Also

घर में कार पार्किंग के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में सभी …