लक्ष्मी हैं आपसे नाराज तो ये उपाय करेंगे समाधान

2015_6image_09_19_398354278jai-maa-laxmi-llभगवान शंकर ने मानव कल्याण के लिए वास्तु विज्ञान को उत्पन्न किया। इसी वास्तु विज्ञान के अनुसार कुछ ऐसी बातें हैं जिनको ध्यान में रखने से अगर लक्ष्मी आप से नाराज होंगी तो कुछ उपाय करने से वे शीघ्र मान जाएंगी और आपको जॉब एवं कारोबार में प्रगती के साथ साथ धन लाभ भी होगा।

* बाथरुम और टॉयलेट के दरवाजों को खुला न छोड़ें हमेशा बंद करके रखें।

* कैक्टस जैसे कांटे वाले, दूध निकलने वाले और जहरीले पेड़ पौधे घर एवं कार्य स्थान पर नहीं लगाने चाहिए इससे धन और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं।

* आपकी दुकानदारी में मंदी छाई हुई है तो दुकान की दक्षिणी दीवार की मुंडेर पर ईंटों की चिनाई करवाकर उसे ऊंचा करवा लें। ऐसा करने से कारोबार भी ऊंचा उठेगा।

* घर की पूर्व दिशा में सामान्य से अधिक ऊंची दीवार खड़ी न करें और न ही सूर्य की रोशनी को बाधित करने वाले पेड़ लगाएं क्योंकि ऊगते सूर्य की किरणें सीधे घर में आना बहुत शुभ होता है। घर में आने वाला नकारात्मक प्रभाव समाप्त होता है।

* किचन में दवाइयां न रखें, ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। 

* घर की उत्तर दिशा में अक्वेरियम अथवा पानी का फव्वरा लगाएं। इससे आमदनी में बढ़ौतरी होती है और धन भी जुड़ता है।

* घर में रुपए, पैसे और आभूषण रखने वाले स्थान के पास झाडू अथवा कूड़ा न रखें। इससे अलक्ष्मी का आगमन होता है।

* सुबह और शाम घर एवं दुकान के मंदिर में शुद्ध घी का एक दीपक जलाएं।

* लक्ष्मी की वृद्धि और उन्नति के लिए ईशान कोण में लक्ष्मीनारायण भगवान की श्री विग्रह स्थापित कर सकते हैं।

संसार ने ठुकराया भगवान ने अपनाया और बना दिया उसे अपने समान
यहां 15 साल से नाग कर रहा है शिव जी की पूजा

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …