26 फ़रवरी: जाने आज का अपना राशिफल, मिलेगा आपको लाभ या हानि?

किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है.

आज ग्रह-नक्षत्र क्या संकेत दे रहे हैं? आपको लाभ होने वाला है या हानि? इस तरह के कई सवालों के जवाब आप दैनिक राशिफल (Daily Horoscope) के माध्यम से समझ सकते हैं. किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं?

मेष- व्यापार में पहले से ज्यादा फायदा होगा. अपने से बड़ों का सम्मान करें. जरूरत पड़ने पर मित्र की मदद करें. सूर्य को जल अर्पण करें.

वृष- नौकरी में उतार-चढ़ाव का योग है. अपने बड़े बुजुर्गों की सलाह लें. शाम तक समय आपके अनुकूल है. गुलाबी वस्तु का दान करें.

मिथुन- पारिवारिक परेशानी खत्म होगी. नया वाहन खरीदने का योग है. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. भगवान गणपति को दूर्वा अर्पण करें.

कर्क- सेहत में सुधार होने का योग है. पढ़ाई में कोई भी लापरवाही ना करें. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. चावल मिश्री का दान करें.

सिंह- नमक का सेवन कम करें. शेयर मार्केट में निवेश ना करें. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे. सूर्य मंत्र का जाप करें.

कन्या- नौकरी में सफलता का योग है. नया मकान खरीदने का योग है. किसी स्त्री की मदद जरूर करें. भगवान गणेश के मंत्र का जाप करें.

तुला- विवाह तय होने का योग है. किसी भी काम में लापरवाही ना करें. अपना भेद किसी को ना दें. भगवान विष्णु को केसर अर्पण करें.

वृश्चिक- संपत्ति के मामले सुलझ जाएंगे. नौकरी में परिवर्तन होगा. अपने खर्चों पर रोक लगाएं. मिठी वस्तु का दान दोपहर में करें.

धनु- काम का दबाव बना रहेगा. अपने संबंधों में दरार ना आने दें. छोटी यात्रा का योग है. जरूरतमंद को केले का फल दें.

मकर- दोपहर के बाद जरूरी काम बनेगा. आज उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा. संतान प्राप्ति का योग है. दुर्गा कवच का पाठ करें.

कुंभ- मनचाहा स्थान परिवर्तन होगा. मित्र के साथ घूमने जाएंगे. परिवार में समय जरूर बिताएं. हनुमान जी की पूजा करें.

मीन- दिन आलस्य से भरा रहेगा. दोपहर बाद अपना कार्य करें. आज किसी से मित्रता ना करें. नारायण कवच का पाठ करें.

भगवान शिव के है न जाने कितने ही रूप व नाम, जाने क्या है शिव के नामों को जपने का महत्व
आज का पंचांग: 26 फरवरी जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त: धर्म

Check Also

नकारात्मकता दूर करने के लिए घर में लगाएं ये चीजें

वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। वास्तु के नियमों …