जानिए क्या है आज का पंचांग, शुभ- अशुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज 2 मई 2021 दिन, रविवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है। वैशाख कृष्ण पक्ष षष्ठी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), चैत्र। षष्ठी तिथि दोपहर 02 बजकर 50 मिनट तक उपरांत सप्तमी। नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा सुबह 08 बजकर 59 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ा। साध्य योग रात 11 बजकर 25 मिनट तक, उसके बाद शुभ योग। करण वणिज दोपहर02 बजकर 50 मिनट तक, बाद विष्टि सुबह 02 बजकर 09 मिनट तक, बाद बव।

सूर्योदय का समय 2 मई : सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर।
सूर्यास्त का समय 2 मई : शाम 06 बजकर 58 मिनट पर।

आज के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 03 मई की सुबह 04 बजकर 13 मिनट से 04 बजकर 56 मिनट तक।
अभिजीत मुहूर्त- 11 बजकर 52 म‍िनट से 12 बजकर 45 म‍िनट तक।
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक।
निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक।
गोधूलि बेला- शाम 06 बजकर 44 मिनट से 07 बजकर 08 मिनट तक।
अमृत काल योग- 03 मई सुबह 02 बजकर 08 म‍िनट से 03 बजकर 42 म‍िनट तक।

आज के अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- शाम 04 बजकर 30 म‍िनट से 06 बजे तक।
यमगंड- दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 म‍िनट तक।
गुलिक काल- दोपहर 03 बजकर 30 म‍िनट से 04 बजकर 30 तक।
दुर्मुहूर्त काल- सुबह 05 बजकर 11 मिनट से 06 बजकर 04 मिनट तक।
भद्रा- दोपहर 02 बजकर 50 म‍िनट से 03 मई सुबह 02 बजकर 09 म‍िनट तक।

इन चार राशि के जातकों पर आंख बंदकर के भी कर सकते हैं भरोसा, पूरी तरह होते हैं विश्वासपात्र
सफलता की कुंजी: सूचनाओं को ही ज्ञान समझना व्यक्ति की भूल है, सूचनाएं पूर्व अनुभव मात्र

Check Also

बजरंगबली की पूजा के दौरान महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

यूं तो हनुमान जी की रोजाना पूजा की जाती है। इसके अलावा मंगलवार के दिन …