राम की पौढ़ी, अयोध्या

83975701राम की पौढ़ी अयोध्‍या में ठीक उसी तरह है जैसे हरिद्वार में हर की पौढ़ी है। यहां नयाघाट है जहां श्रद्धालु अयोध्‍या में सरयु नदी में स्‍नान करते है। इस घाट पर भारी संख्‍या में भक्‍त स्‍नान करने आते हैं और पवित्र नदी में पवित्र डुबकी लगाते है।

यहां की वास्‍तविक सीढि़या या पौढि़यां, मूसलाधार बारिश में या नदी के तेज बहाव में बह गई थी। इस घाट की नई सीढि़यों को 1984 – 1985 में उत्‍तर प्रदेश के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री श्री श्रीपति मिश्रा और उनके सिंचाई मंत्री श्री वीर सिंह बहादुर के संयुक्‍त प्रयास से बनवाया गया था।  घाट के लिए पानी सरयु नदी से मोटर पंपों से खिंचा जाता है।

घाटों का रखरखाव और पानी की नियमित आपूर्ति, उत्‍तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के डिवीजन के द्वारा किया जाता है। राम की पौढ़ी में श्री राम से जुड़े समारोह के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आती है। लोग यहां आकर सरयु के पवित्र जल में स्‍नान करते हैं और मानते हैं कि इससे पाप धुल जाते है।

83975661 (1)