इस मंदिर में भालू माँ चंडी की करते है पूजा, इनका मंदिर मेंं आना मन जाता है चमत्कार

आपने कई मंदिरों के बारे में सुना होगा और उनके दर्शन भी किए होंगे लेकिन क्या आप ऐसे मंदिर के बारे में जानते हैं, जहां भालू पूजा करते हैं. जी हां, छतीसगढ़ के महासमुंद में घुंचापाली की पहाड़ी पर माता चंडी का मंदिर स्थित है.

इस मंदिर में हर शाम भालूओं की टोली माता के दर्शन के लिए पहुंचती है और इंसानों के बीच आकर मंदिर की आरती में शामिल होती है. इन भालूओं ने आजतक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. लोग बिना किसी डर के भालूओं के साथ आरती करते है.

कहते हैं कि ये सभी भालू हाथ जोड़कर माता की पूजा करते हैं और माता का प्रसाद ग्रहण करते है. यहां के लोगों का मानना हैं कि इस क्षेत्र में पहले बहुत भालू हुआ करते थे लेकिन दिखाई नहीं देते थे. अचानक कुछ सालों से भालूओं का पूरा परिवार आरती के समय में मंदिर आने लगा है. लोग भालूओं का मंदिर मेंं आना चमत्कार समझते है. कहा जाता है कि यहां स्थित मां चंडी की प्रतिमा स्वंय प्रकट हुई है.

इस किले में मौजूद है पारस पत्थर, इज्सकी रक्षा करते है जिन्न
आइये जाने प्रभु येशु के जन्म से जुड़ा है क्रिसमस का इतिहास

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …