शिव-शक्ति के मिलन को बनाएं और भी खास

पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर महाशिवरात्रि का पर्व भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था।

इस तिथि पर महादेव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है। साथ ही शिव  जी के निमित्त व्रत भी किया जाता है। ऐसे में आप इस विशेष अवसर पर अपनों को महाशिवरात्रि के शुभकामना संदेश भेजकर इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं। 

महाशिरात्रि की शुभकामनाएं

भगवान शिव इस महाशिवरात्रि पर आप पर अपनी कृपा बरसाएं।

ओम नमः शिवाय!”

एक पुष्प, एक बेल पत्र

एक लोटा जल की धार

कर दे सबका उद्धार

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का

काल भी उसका क्या बिगाड़े

जो भक्त हो महाकाल का!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

भोले की महिमा है अपरम्पार,

 करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,

 शिव की दया आप पर बनी रहे और

 आपके जीवन में खुशियां भरी रहें,

 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि पर कीजिए भोले-भंडारी का जाप

उनके जाप से धुल जाते हैं सभी पाप

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास

ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार

ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत

जय शिव शंकर!

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले

उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले

आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की

हर किसी का प्यार आपको मिले

महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं

अद्भुत भोले तेरी माय

अमरनाथ में डेरा जमाया

नीलकंठ में तेरा साया

तू ही मेरे दिल में समाया।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

काल भी तुम और महाकाल भी तुम,

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,

शिव भी तुम और सत्य भी तुम!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

ऐसे रखें महाशिवरात्रि का व्रत, यहां जानिए सही नियम!
अमावस्या पर रखें इन बातों का ध्यान...

Check Also

रविवार को अवश्य करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ

सनातन धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन विधिपूर्वक सूर्य …