सभी लोग इस बात से वाकिफ ही हैं कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस और अमावस्या को दिवाली का त्यौहार मनाया जाता हैं. अब इस बार की बात करें तो इस साल धनतेरस 5 नवंबर 2018 को आने वाली है और दिवाली 8 नवंबर 2018 को. यह दोनों ही दिन धन संबंधी उपाय करने के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं. ऐसे में कहा जाता है धनतेरस के दिन कुबेर महाराज की पूजा करते हैं जिससे धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है. कहा जाता है कुबेर धन के राजा माने जाते’ हैं और पृथ्वीलोक की समस्त धन-संपदा का एकमात्र उन्हें ही स्वामी बताया गया है.
वहीं अगर शास्त्रों की माने तो उनके अनुसार कुबेर, भगवान शिव के परमप्रिय सेवक भी हैं और कहा जाता है की धन के अधिपति होने के कारण कुबेर देवता को मंत्र साधना द्वारा प्रसन्न करने का विधान बताया गया है. कहते हैं अगर लोग धनतेरस के दिन कुबेर देवता के इस मंत्र का जाप करते हैं तो निश्चित रूप से आपको धन लाभ के शुभ संयोग बनते हैं. तो आइए जानते हैं धनतेरस पर कुबेर जी का कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए.
कुबेर मंत्र –
अति दुर्लभ कुबेर मंत्र : मंत्र- ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:
इस दिन है धनतेरस, यह है खरीदारी का शुभ मुहूर्त
दिवाली 2018: गलती से भी धनतेरस पर न ख़रीदे यह वस्तुएं वरना हो जाएंगे कंगाल
धनतेरस पर खरीद लें यह एक चीज़, खुल जाएगी किस्मत
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।