इस धरती पर जन्म और मृत्यु का कोई समय तय नहीं है . जैसे मृत्यु कभी भी आ जाती है, वैसे किसी भी शिशु का जन्म दिन -रात में कभी भी हो सकता है. ऐसे में ज्योतिष में किसी व्यक्ति के जन्म समय के आधार पर स्वभाव और भविष्य की जानकारी मिल सकती है. आइये जानते हैं दिन में जन्म लेने वाले स्त्री-पुरुष का स्वभाव कैसा होता है . इनकी कुछ खास बातों से परिचित होते हैं –
जिन लोगों का जन्म दिन में होता है, वे प्रायः बुद्धिमान होते हैं. ऐसे लोग लोग स्वभाव से धार्मिक और हमेशा ऊर्जावान रहते हैं.इनकी सोच सकारात्मक होती है, कभी-कभी परेशानियों के कारण मानसिक तनाव तो महसूस करते हैं लें विपरीत परिस्थितियों में भी सही निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं. दिन में जन्म लेने वाले लोगों की कुंडली में शुभ योग होते हैं तो ये लोग सही रास्ते से ही पैसा कमाने में विश्वास रखते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिन में जन्म लेने वाले अपना काम ईमानदारी और कड़ी मेहनत से करना पसंद करते हैं.न तो दूसरों के कामों में दखल देते हैं और न ही अपने कामों में किसी और दखल पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि ऐसे लोग सामाजिक कार्यों में भाग लेने वाले और अपने रिश्ते पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश करते हैं.आम तौर पर दिन में जन्म लेने वाले लोग हर हाल में सुखी रहते हैं. इनके स्वभाव से सभी प्रभावित भी होते हैं. ये लोग जल्दी ही सभी के साथ घुल-मिल जाते हैं. इन्हें प्रसिद्धि भी खूब मिलती है. ये मानसिक रूप से मजबूत होते हैं , इसलिए जीवन में आने वाली हर अच्छी-बुरी परिस्थिति का सामना आसानी से कर लेते हैं. दिन में जन्म लेने वाले लोग थोड़े जिद्दी होते हैं . यह जिस काम को हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
