इस मंदिर में जाने से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, वजह जानकर आप के रोये खड़े हो जायेगें…

यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के चम्बा के एक छोटे से कस्बे भरमोर में स्थित है. भले ही ये मंदिर देखने में तो काफी छोटा है लेकिन इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस मंदिर के बारे में कुछ ऐसा कहा जाता है जिसके बाद लोग इस मंदिर के अंदर जाने की गलती कभी नहीं करते हैं. जी हाँ… हर कोई इसके बाहर से ही भगवान की प्रार्थना करके निकल जाते हैं. आपको बता दें ये मंदिर मृत्यु के देवता यमराज का है.

आपको बता दें यमराज का यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है. इस मंदिर के बारे में लोगों का कहना है कि इस मंदिर को यमराज के लिए ही बनाया गया है और इसलिए इसके अंदर उनके अलावा और कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है. इस मंदिर के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि इसके अंदर चार छिपे हुए दरवाजे हैं जो कि सोने, चांदी, तांबे और लोहे के बने हुए हैं.

इस राशि की बहू के घर में कदम पड़ते ही होने लगती है धनवर्षा, जानकर हो जायेंगे हैरान
तो इसलिए उत्‍तराखंड के इस गांव में नहीं होती भगवान हनुमान की पूजा, वजह बेहद अजीब

Check Also

 सावन सोमवार में रुद्राभिषेक से बदल सकता है आपका भाग्य, जानें विधि और महत्व

“श्रावण मास” वह दिव्य कालखंड जब संपूर्ण सृष्टि शिवमय हो जाती है। वर्षा की हर …