धन तेरस पर खरीदें ये 4 पीली वस्तुएं, होगा धन लाभ

धनतेरस से पांच दिनी दीपोसत्व का प्रारंभ हो जाता है। इस दिन भगवान धन्वं‍तरि, कुबेर, यम, लक्ष्मी, वामन, गणेशजी और पालतू पशुओं की पूजा की जाती है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन जिस वस्तु की खरीदारी की जाती है उसमें 13 गुणा वृद्धि होती है तो आओ जानते हैं कि इस दिन कौनसी पांच वस्तुएं खरीदने से धनलाभ होगा।

1.बर्तन : धन तेरस पर सबसे पहले बर्तन खरीदना चाहिए। बर्तनों में सबसे पहले पीतल का बर्तन जरूर खरीदें। कहते हैं कि धन्वंतरि देव इसी दिन अमृत का कलश लेकर समुद्र से निकले थे।

2.सोना : सोना भी पीला होता है। आपका बजट है तो आप सोना भी खरीद सकते हैं। इस दिन सोना खरीदना शुभ होता है।

3.कौड़ियां : पुराने समय में कौड़ियां ही सिक्के के रूप में प्रचलित थी। कहते हैं कि समुद्र मंथन के दौरान जब लक्ष्मीजी प्रकट हुई थी तो उनके साथ कौड़ियां भी थीं। धनतेरस के दिन आप कौड़ीयां खरीदें और यदि वे पीली ना हो तो उन्हें हल्दी के घोल में पीला कर लें। बाद में इनकी पूजा कर अपनी तिजोरी में रखें।

4.धनिया : धनतेरस के दिन किसान लोग धनिये के बीच खरीदते हैं और आम शहरी पूजा के लिए धनिया खरीदता है। धनिया खरीदना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से भी धन का नुकसान नहीं होता है।

धन की कमी पूरी करने के लिए दिवाली की रात करें ये उपाय
बड़ी दिवाली से पहले छोटी दिवाली के दिन करें ये उपाय लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न

Check Also

बजरंगबली की पूजा के दौरान महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

यूं तो हनुमान जी की रोजाना पूजा की जाती है। इसके अलावा मंगलवार के दिन …