नए साल के पहले दिन जरूर करें यें उपाय, चमक जाएगी किस्मत

नया साल आने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. कल यानी 1 जनवरी से नया साल यानी 2021 शुरू हो जाएगा. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं नए साल के दिन आप कौन से टोटके कर सकते हैं जो आपके नए साल को बेहतरीन बना देंगे. आइए बताते हैं.

1. नए साल की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है और शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना गया है। ऐसे में ध्यान रखे कि इस दिन लक्ष्मी जी का पूजन हो।

2. ध्यान रहे नए साल के पहले दिन घर को अच्छे से साफ-स्वच्छ करें।

3. कहा जाता है अपने रहने का स्थान तथा कार्य का स्थान स्वच्‍छ एवं सुगंधित रखना चाहिए, क्योंकि माँ लक्ष्मी का आगमन होता है।

4. कहते हैं नए साल के पहले दिन घर में गौमूत्र, नमक तथा फिटकरी मिलाकर पोंछा अवश्य लगाना चाहिए ताकि नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाए।

5. कहा जाता है इस दिन स्वच्‍छ धुले हुए वस्त्र धारण करना चाहिए और इत्र या स्प्रे लगाना चाहिए।

6. कहते हैं नए साल के पहले दिन, जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ हो तो पूजन-अर्चन करना चाहिए।

7. कहा जाता है नए साल के शुरू दिन कुछ अच्‍छा करने का संकल्प लेन चाहिए और अंत तक उसे पूर्ण करने का पूरा प्रयास करना चाहिए।

8. कहा जाता है नए साल के पहले दिन वृक्ष, पौधे लगाकर उनकी सेवा का संकल्प लेना चाहिए और अपने नक्षत्र तथा राशि के अनुसार वृक्षारोपण करना चाहिए .

9. नए साल के पहले दिन से स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए नित्य एक माला महामृत्युंजय की जांच अवश्य करना चाहिए.

10. नए साल के दिन जिन व्यक्तियों को कर्ज से राहत चाहिए उन्हें लक्ष्मी जी का कोई भी मंत्र जाप करना चाहिए.

Pausha Mas 2021: पौष महीने में सूर्य की उपासना के आसान तरीके, जानिए....
1 जनवरी 2021 का पंचांग: जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …