कौन सी मन्नत पूरी करने के लिए करनी चाहिए किसकी पूजा

हर मनुष्य की कई कामनाएं होती हैं। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कर्मों के साथ-साथ देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना भी की जाती है। मनुष्य अपने हर दुःख में, हर परेशानी में भगवान को याद अवश्य करता है, परन्तु कम ही लोग यह बात जानते हैं कि किस मनोकामना को पूरा करने के लिए किस देवी-देवता की उपासना की जानी चाहिए।
 images-41
श्रीमद्भागवतमहापुराण में इस बात का विस्तृत वर्णन दिया गया है-
 
1. जिन्हें संतान की इच्छा हो, उन्हें प्रजापतियों की उपासना करनी चाहिए।
 
2. धन चाहने वालों को मायादेवी या देवी लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए।
 
3. तेज और शक्ति की प्राप्ति के लिए अग्नि की आराधना करनी चाहिए।
 
4. जिसे अन्न प्राप्ति की इच्छा हो, उसे देव माता अदिति की उपासना करनी चाहिए।
 
 
 

श्रीमद्भागवत गीता का यह उपाय लाएगा आपके जीवन में सुख, शांति
कमल का फूल कब और क्यों चढ़ाएं?

Check Also

कुंडली में इस दोष के कारण श्री कृष्ण धारण करते थे मोर पंख!

भगवान श्री कृष्ण का शृंगार बहुत ही अनूठा है। श्री कृष्ण द्वारा धारण की गए प्रत्येक शृंगार का …