जो नहीं मानता बुद्ध के ये 5 वचन, वह भोगता है दुख

buddha-552232ac53797_l-300x214– जो बीत गया है उसकी परवाह न करें, जो आने वाला है उसके स्वप्न न देखें, अपना ध्यान वर्तमान पर लगाएं। 
 
– जो अपने ऊपर विजय प्राप्त करता है वही सबसे बड़ा विजयी है। 
 
– जीभ एक तेज चाकू की तरह बिना खून निकाले ही मार देती है।
 
– झूठ सबसे बड़ा पाप है, झूठ की थैली में अन्य सभी पाप समा सकते हैं, झूठ को छोड़ दो तो तुम्हारे अन्य पाप कर्म धीरे-धीरे स्वतः छूट जाएंगे।
 
– वही काम करना ठीक है, जिसे करने के बाद  पछताना न पड़े और जिसके फल को प्रसन्न मन से भोग सकें।
क्या आप जानते है भगवान शिव के तीन नेत्रों का रहस्य ?
25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने का यह भी है एक रहस्य

Check Also

देश के इन मंदिरों में मनाएं होली का पर्व

हर साल होली के त्योहार को देशभर में अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। …