अगर आपकी शादी में कई अड़चनें आ रही हैं, उम्र ज्यादा हो गई है और कोई सुयोग्य वर या कन्या नहीं मिल रही है तो आज नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा करें.
मां कात्यायनी अपने भक्तों को जल्दी विवाह और सुखी वैवाहिक जीवन का वरदान देती हैं. आज के दिन कुछ उपाय करने से शादी में आने वाली सारी अड़चनें तो दूर होती हैं साथ में शादी खुशहाल भी होती है. उम्र के लिहाज से जानें उपाय…
जिनकी उम्र 20 से 25 साल है, उनके लिए उपाय
– सायं काल देवी के समक्ष घी का एक दीपक जलाएं
– देवी को पीली चुनरी और हल्दी की एक गांठ अर्पित करें
– इसके बाद उनसे शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें
– हल्दी की गांठ को पीली चुनरी में बांधकर रख लें
– आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा
जिनकी आयु 26 से 30 वर्ष है, उनके लिए उपाय
– सायंकाल देवी के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलाएं
– इसके बाद देवी को पीतल या सोने का एक छल्ला अर्पित करें
– फिर देवी के मंत्र “ॐ कात्यायनी दैव्ये नमः” का 108 बार जाप करें
– मंत्र जाप के बाद उस पीतल या सोने के छल्ले को दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करें
जिनकी आयु 31 से 35 वर्ष है, उनके लिए उपाय
– हवन सामग्री में पीली सरसों मिला लें
– इसके बाद ढेर सारी आम की लकड़ियां जला लें
– इसके बाद उस हवन सामग्री से 108 बार अग्नि में आहुति दें
– हर आहुति पर “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे” कहें
– आपका विवाह शीघ्र से शीघ्र हो जाएगा
जिनकी आयु 36 वर्ष या इससे ज्यादा हो, उनके लिए उपाय
– पीले रंग के वस्त्र धारण करें
– मां के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलाएं
– इसके बाद मां को उतने ही पीले फूल अर्पित करें जितनी आपकी उम्र है
– हर फूल अर्पित करने के साथ “ह्रीं” कहें
– आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा
– नवरात्रि में पीले वस्त्र धारण करके देवी की उपासना करें
– इससे वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होंगी
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।