हनुमान जयंती पर बजरंगबली को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं लेकिन अगर जीवन में चमकती हुई सफलता और प्रतिष्ठा चाहिए तो इन 2 उपायों पर गौर फरमाएं।
* श्रीराम नाम का जप करना और चमेली के तेल का दीपक लगाने से भी प्रभु हनुमान प्रसन्न होते हैं।
* हनुमान जयंती पर या मंगलवार अथवा शनिवार के दिन एक नींबू और 4 लौंग लेकर हनुमान मंदिर जाएं। उस नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा कर हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्रों का जप करें। हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें। इसके बाद हनुमान जी का पूजन करें। पूजन के बाद यह अभिमंत्रित नींबू घर पर किसी पवित्र स्थान पर रखें। आप को विश्वास नहीं होगा कि हर तरफ से शुभ समाचार आने लगेंगे और सफलता के मार्ग प्रशस्त होने लगेंगे।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।