भगवान राम से जुड़ी ऐसी बातें, जिन्‍हें नहीं जानते होंगे आप…

ऐसी मान्‍यता है कि असुरों के राजा रावण का संहार करने के लिए भगवान विष्‍णु ने त्रेता युग में राम के रूप में जन्‍म लिया था.

भगवान राम के रूप में ये भगवान विष्‍णु का सातवां अवतार था.

भगवान राम थे और इस बात को साबित करने के लिए फादर कामिल बुल्‍के ने 300 से अधिक तथ्‍यों को लोगों के सामने रखा.

वाल्‍मीकि रामायण के मुताबिक, भगवान राम का जन्‍म चैत्र मास की नवमी को हुआ था.

वाल्‍मीकि रामायण में बताया गया है कि शादी के समय सीता मां की आयु केवल 6 साल थी.

मां सीता, भगवान राम के साथ 12 साल तक अयोध्‍या में रहीं. जब वे 18 साल की थीं तक वनवास में भगवान राम के संग निकलीं.

जिस सीता स्‍वयंवर का रामचरित मानस में खूब बखान किया गया है, उसका उल्‍लेख वाल्‍मीकि रामायण में है ही नहीं.

राम हैं वैद्य और राम-नाम है रामबाण औषधि
गणेश चतुर्थी : 120 साल बाद ख़ास योग, ऐसे करेंगे मूर्ति स्थापना तो जरूर पूरी होगी मनोकामना

Check Also

इन लोगों से सदा नाराज रहते हैं बजरंगबली

आज यानी 23 अप्रैल 2024 मंगलवार के दिन देशभर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े …