सुबह और सोने से पहले इस मन्त्र का करें जाप और फिर देखे चमत्कार 

दुनिया में हर इंसान केवल एक ही सपना देखता है और वह यह होता है कि उसके सारे काम सफल हो जाए. जी हाँ, हर कोई चाहता है कि उसके सारे बिगड़े काम बन जाए और हर काम में उसे सफलता मिले. ऐसे में अपने बिगड़े कामों को बनाने के लिए लोग कई तरह की पूजा करते हैं बड़ी-बड़ी पूजा करते हैं, मंदिरों में जाते हैं और तो और व्रत भी रखते हैं. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो कई बार पंडितों से सलाह भी लेते हैं. ऐसे में भी सफलता हांसिल नहीं होती है बल्कि बिगड़े काम और ज्यादा बिगड़ जाते हैं.

आप सभी को बता दें कि अगर आप चाहते हैं कि आपके बिगड़े काम बने और आपसे आपके दुश्मन दूर रहे तो आपको मंगलवार को कुछ नामों का जाप करना होगा जिससे आपको सफलता भी मिलेगी और आपके शत्रु हार भी जाएंगे. जी हाँ, धर्म ग्रंथों की माने तो हनुमान जी के 12 नाम हैं जिनका जाप करने से किस्मत चमक जाती है और सोने से पहले और उठने के बाद इन नामों का जाप करने से किस्मत में बदलाव हो जाते हैं और बुरे काम अच्छे हो जाते है. तो अब आप सोच रहे होंगे वह कौन से नाम हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये हैं वो नाम जिनका सोने से पहले और जागने के बाद जाप करने से लाभ होगा.

हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।

आइए जानते हैं श्राद्ध में कौआ कैसे देता है शुभ-अशुभ संकेत
करना है शनि देव को खुश तो खिलाए कौआ को गुलाब जामुन

Check Also

हरियाली तीज व्रत में न करें ये गलतियां, वरना नहीं पूर्ण होगा व्रत

हरियाली तीज का पावन पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है। यह व्रत …