धनतेरस पर दीपक में डाल दें यह चीज़, धन से भर जाएगा घर

आप सभी को बता दें किआज पुरे देश भर में धनतेरस की तैयारियां हो रही हैं और सभी आज धनतेरस मना रहे हैं. ऐसे में आज के दिन से ही दिये जलाना आरंभ हो जाता है और ऐसे में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को ‘धनतेरस’ कहा जाता है साथ ही इसे ‘धनवंतरि त्रयोदशी’ भी कहते हैं.

ऐसे में धनतेरस के दिन किन बातों का ध्यान रखना है वह हम आपको बताते हैं. आप सभी को बता दें कि धनतेरस पर धन के देवी लक्ष्मी, कुबेर और भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है और धनतेरस के दिन से घरों में दिवाली की धूम शुरू कर दी जाती है. ऐसे में धनतेरस के दिन से घरों में दीपक जलाना आरंभ होता है और सभी इस दिन से अपने घरों में डीप जलाते हैं.

कहा जाता है इस दिन घरों में लोग कुलदेवता पर दिये जलाते हैं लेकिन धनतेरस पर कोरा दीपक न जलाने की परंपरा शुरू से चली आ रही है. वहीं धनतेरस पर दीपक में मात्र तेल या घी डालकर न जलाएं क्योंकि यह अशुभ माना जाता है और इसी के साथ जलते दीपक में अनाज के रूप में धान, चावल, बाजरा या चीनी के दाने अवश्य डाल देना चाहिए क्योंकि यह बहुत शुभ माना जाता है.

आज सोने-चांदी के बर्तन खरीदने से पहले जान लें यह बात
आखिर क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार?

Check Also

16 अप्रैल का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला …