रविवार का दिन सूर्यदेव का दिन होता है। इस दिन विशेष रूप से सूर्य भगवान की आराधना की जाती है। आज के दिन उनकी पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। वहीं कुंडली में सूर्य के अशुभ या कमजोर होने पर रविवार के दिन आप कुछ उपाय कर सकते है। इससे आपको धन की प्राप्ति होगी:

1. रविवार के दिन आप उगते सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाते समय सूर्यमंत्रों का जाप करें। इससे सूर्यदेव आप से प्रसन्न होंगे।
2. रविवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक बनाकर जलाएं। इससे यश, धन व समृद्धि प्राप्त होगी।
3. रविवार की रात को सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह उस दूध को बबूल के पेड़ के जड़ में डाल दें।
4. रविवार के दिन बाजार से 3 झाड़ू खरीदें और अगले दिन ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर इन झाडुओं को घर के पास स्थित किसी मंदिर में रख आएं। बस ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई देखें नहीं।
5. इस दिन अपनी मनोकामना को बरगद के पत्ते पर लिखकर कहीं बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।