होली की रात पढ़ें बस एक मंत्र, हर तरह के रोगों का होगा अंत

सामान्यत: रोगों के लिए चिकित्सा और औषधियां ही काम करती हैं लेकिन शास्त्रों में वर्णित उपाय भी साथ में कर लिए जाए तो नुकसान नहीं है।

यदि कोई जातक लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित है और वह उस रोग से मुक्ति चाहता है तो उसे होली की रात को तुलसी की माला के साथ इस विशेष मंत्र का 1008 बार जाप करना चाहिए।

इस मंत्र के प्रभाव से उसे रोग से मुक्ति मिलेगी।

मंत्र : “ॐ नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा”
इस होली पर चंद्रमा को कर लीजिए प्रसन्न, घर में हर दिशा से खूब आएगा धन
होली की पूजा के बाद और रंग खेलने से पहले राशिनुसार करें इन मंत्रों का जाप

Check Also

 सावन सोमवार में रुद्राभिषेक से बदल सकता है आपका भाग्य, जानें विधि और महत्व

“श्रावण मास” वह दिव्य कालखंड जब संपूर्ण सृष्टि शिवमय हो जाती है। वर्षा की हर …