नौवें स्वरूप में मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है, जो दरअसल देवी का पूर्ण स्वरूप है. मान्यता है कि केवल इस दिन मां की उपासना करने से सम्पूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिलता है. यह पूजा नवमी तिथि पर की जाती है. महानवमी पर शक्ति पूजा भी की जाती है, जिसको करने से निश्चित रूप से विजय की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि नवमी के दिन महासरस्वती की उपासना करने से विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है.
Check Also
जानिए क्या कहती हैं भोलेनाथ के मस्तक पर बनी तीन रेखाएं…
हर साल आने वाला महाशिवरात्रि का पर्व इस साल भी आने वाला है। यह पर्व शिवभक्तों के …