रमजान चल रहा है. अभी दुनियाभर में मुस्लिम लोग रोजे रख रहे हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है मक्का-मदीना से कहीं ज्यादा कठिन भारत में रोजे रखना है. भारत में रोजे यहां के तापमान और रोजे की अवधि की वजह से ज्यादा मुश्किल हैं. जहां भारत के कई शहरों में तापमान 40 के पार है, वहीं सऊदी अरब में तापमान 36 डिग्री है. यही नहीं सऊदी अरब और भारत के रोजे की अवधि में भी काफी अंतर है. सऊदी में रोजे की अवधि करीबन 14.30 घंटे है जबकि भारत में यह 15 घंटे है.
Check Also
वट सावित्री पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और धर्मराज जी की आरती से पाएं आशीर्वाद
वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत बहुत फलदायी माना जाता है। इस मौके पर विवाहित महिलाएं …