3 अगस्त 2019 के शुभ मुहूर्त

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। ‘वेबदुनिया’ प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर ‘वेबदुनिया’ आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
प्रस्तुत हैं आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत्- 2076, हिजरी सन्- 1440-41, अयन- दक्षिणायन, मास- श्रावण, पक्ष- शुक्ल, मु. मास- जिल्काद।
संवत्सर नाम- परिधावी।
ऋतु- वर्षा।
तिथि- तृतीया रात्रि 10.06 पश्चात चतुर्थी।
नक्षत्र- मघा प्रात: 6.44 पश्चात पूर्वाफाल्गुनी, रात्रि 28.03 पश्चात उत्तराफाल्गुनी।
दिन का पर्व- हरियाली तीज।
शुभ समय- प्रात: 07.03 से 8.52 तक। दिन में 3.36 से 5.17 तक।
दिशा शूल- पूर्व दिशा।
उपाय- प्रात: स्नान करके एक स्टील की कटोरी में तिल का तेल भरें एवं उसमें एक लोहे की कील, थोड़े से काले तिल के दाने डाल दें। तत्पश्चात पश्चिम में मुंह पर के आसन पर बैठे। फिर हाथ जोड़कर आंखें बंद करके भगवान शनिदेव का ध्यान करें। उनका स्वरूप हाथ में धनुष लिए बाज के ऊपर बैठे शनिदेव का ध्यान करें एवं उनसे अपने जीवन में आ रही किसी भी प्रकार की कठिनाइयों को दूर करने की प्रार्थना करें। तत्पश्चात कटोरी के तेल में मुख देखते हुए 8 बार मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का जाप करें तथा भगवान को प्रणाम करें। आपकी कठिनाई दूर होने में अवश्य सफलता मिलेगी।
इन मन्त्रों से करें नाग देवता को खुश, 5 अगस्त को करें पूजन
हरियाली तीज कथा : 3 अगस्त को अवश्य पढ़ें यह प्रामाणिक व्रत कथा

Check Also

जानिए शनिवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात्रि 10 बजकर 44 मिनट तक …