मंदिर में पूजा के लिए जाएं तो अंदर घुसने से पहले घंटी बजाने का नियम है। मंदिर में घंटी बजाने की वजह सिर्फ धार्मिक नहीं, वैज्ञानिक भी है।
ये होता है मंदिर में घंटी बजाने का फायेदा
ऐसा बताया जाता है कि जब घंटी बजाई जाती है तो वातावरण में कंपन पैदा होता है और यह वायुमंडल के कारण काफी दूर तक जाती है। इस कंपन का फायदा यह है कि इसके क्षेत्र में आने वाले सभी जीवाणु, विषाणु और सूक्ष्म जीव आदि नष्ट हो जाते हैं और वातावरण शुद्ध हो जाता है।
घंटी बजने से शुद्द होता है वातावरण
यानी जिन स्थानों पर घंटी बजने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है। इससे नकारात्मता दूर होने के साथ ही धनवर्षा भी होती है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
