हम सभी इस बात से वाकिफ है कि हिन्दू धर्म में भगवान को अलग-अलग दिन मिले हुए हैं जिनमे शनिवार का दिन शनि देव को दिया गया है. इस दिन शनि देव का पूजन किया जाता है और उनपर तेल चढ़ाया जाता है. ऐसे में शनिवार के दिन शनि देव की आरती करने से बड़े फायदे मिलते हैं जो आपको जरूर करनी चाहिए. आइए आज हम आपको बताते हैं शनिदेव की आरती.
शनिदेव की आरती –
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव….
श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव….
क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव….
मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव….
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।
 Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
				