करवा चौथ : महिलाओं के 16 श्रृंगार में ये वस्तुए होती है शामिल, जानिए….

करवा चौथ पर महिलाएं सज-संवरकर और व्रत रखकर इस दिन को सफल बनाती है. महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और 16 श्रृंगार भी वे करती है. तो आइए जानते हैं महिलाओं के इन 16 श्रृंगार के बारे में…

सोलह श्रृंगार…

सिंदूर…

माथे पर सजने वाला सिंदूर महिला के विवाहित होने के बारे में बताता है. जहां एक और महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है, तो वहीं सिंदूर भी महिला के पति की लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है.

मांग टीका…

आमतौर पर इसे एक आभूषण के रूप में देखा जाता है. हालांकि आपको बता दें कि इसे सोलह श्रृंगार में भी स्थान दिया गया है.

बिंदिया…

महिलाओं की सूरत को यह ख़ास और अलग बनाती है. इसका उपयोग न केवल विवाहित महिलाएं बल्कि कुंवारी कन्याएं भी करती है.

काजल…

काजल आँखों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है. साथ ही यह बुरी नज़र से भी महिलाओं को बचाकर रखता है.

नथनी…

नाक में धारण की जाने वाली नथ या नथनी को भी सोलह श्रृंगार में गिना जाता है.

कर्णफूल…

कानों में पहने जाने वाले आभूषण को कर्णफूल या ईयर रिंग भी कहते हैं. सोलह श्रृंगार में इसे भी जगह दी गई है.

मंगलसूत्र…

मंगलसूत्र का सभी श्रृंगार में बहुत अधिक महत्व है. विवाहित महिलाओं के गले में सदा मंगलसूत्र होता है. यह विवाहित महिला की निशानी में से एक है.

मेहंदी…

मेहंदी महिलाएं हर व्रत और त्यौहार के दौरान लगाती है. महिलाओं में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है.

कंगन या चूड़ी…

हाथों में पहनी जाने वाली चूड़ी या कंगन को भी सोलह श्रृंगार में स्थान दिया गया है.

बिछिया…

इसे पैरों में धारण किया जाता है. विवाहित महिलाएं इसे ख़ास तौर से पहनती है. बता दें कि बिछिया को पैर के बीच की 3 उंगलियों में स्थान दिया जाता है.

पायल…

इस शब्द या आभूषण से हर महिला की भावना जुड़ीं हुई होती है. न केवल विवाहित महिलांए बल्कि कुंवारी कन्याएं भी पायल धारण करती है.

कमरबंद या तगड़ी…

कमर में पहने जाने वाली आभूषण को कमरबंद या तगड़ी भी कहा जाता है.

अंगूठी…

अंगूठी को हाथों की उंगलियों में धारण किया जाता है. इसे काफी महत्वपूर्ण श्रृंगार में से एक माना गया है.

बाजूबंद…

यह भी आम तौर महज एक आभूषण के रूप में ही देखा जाता है, हालांकि इसे भी महिलाओं के सोलह श्रृंगार में स्थान मिला है.

गजरा…

फूलों से गजरा का निर्माण होता है. इसे सुहागन महिलाएं अपने बालों में स्थान देती है.

मुख सौंदर्य 

आज के समय में इसे मेकअप कहा जाता है. यह महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है.

 

आखिर क्यों इतनी गंदगी के बाद भी गंगा हमेशा पवित्र है! जानिए क्या है कारण
शरद पूर्णिमा: चन्द्रमा के प्रकाश में क्यों रखी जाती है खीर, जानें कारण...

Check Also

 कब मनाई जाएगी गंगा सप्तमी?

सनातन धर्म में गंगा सप्तमी (Ganga Saptami 2024) सबसे शुभ दिनों में से एक माना …