माघ की द्वादशी तिथि पर क्या रहेगा शुभ मुहूर्त?

पंचांग के अनुसार, आज यानी 15 जनवरी को षटतिला एकादशी व्रत का पारण किया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, षटतिला एकादशी व्रत करने से साधक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। द्वादशी तिथि पर कई योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग के बारे में।

तिथि: कृष्ण द्वादशी
मास पूर्णिमांत: माघ
दिन: गुरुवार
संवत्: 2082

तिथि: कृष्ण द्वादश– रात्रि 08 बजकर 16 मिनट तक
योग: वृद्धि – रात्रि 08 बजकर 38 मिनट तक
करण: तैतिल – रात्रि 08 बजकर 16 मिनट तक
करण:

गरज – पूर्ण रात्रि

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय का समय: प्रातः 07 बजकर 15 मिनट पर
सूर्यास्त का समय: सायं 05 बजकर 46 मिनट पर
चंद्रोदय का समय: 16 जनवरी को प्रातः 05 बजकर 20 मिनट पर
चंद्रास्त का समय: दोपहर 02 बजकर 34 मिनट पर

आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक
अमृत काल: रात्रि 07 बजकर 59 मिनट से रात्रि 09 बजकर 46 मिनट तक

आज के अशुभ समय
राहुकाल: दोपहर 01 बजकर 50 मिनट से दोपहर 03 बजकर 08 मिनट तक
गुलिकाल: प्रातः 09 बजकर 53 मिनट से प्रातः 11 बजकर 12 मिनट तक
यमगण्ड: प्रातः 07 बजकर 15 मिनट से प्रातः 08 बजकर 34 मिनट तक

आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेंगे।
ज्येष्ठ नक्षत्र: प्रातः 16 जनवरी को 05 बजकर 47 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: बुद्धिमान, व्यावहारिक, दार्शनिक, चतुर, सीमित मित्रता वाला, आक्रामक और महत्वाकांक्षी
नक्षत्र स्वामी: बुध देव
राशि स्वामी: मंगल देव
देवता: इंद्र (देवताओं के राजा)
प्रतीक: बालियां, छत्र या ताबीज

 19 जनवरी से शुरू होगी शक्ति साधना, जानें दस महाविद्याओं का रहस्य और महत्व
अगले 54 साल तक 15 जनवरी को ही होगी संक्रांति, 2080 के बाद बदल जाएगी एक और तारीख!

Check Also

 16 या 17 जनवरी कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत? जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त

हर महीने शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है, …