सावन के महीने की बात करें तो भगवान शिव की आराधना में सभी लगे हुए हैं और उन्हें तरह-तरह की चीज़ों से प्रसन्न कर रहे हैं. भगवान शिव का महीना चल ही रहा है तो बता देते हैं उन्हें कौनसा पक्षी उन्हें अधिक पसंद है. जी हाँ, एक पक्षी ऐसा भी है जो भगवान शिव को काफी प्रिय है और वो दिखने में भी काफी सुन्दर हैं. आइये बता देते हैं कौनसा पक्षी है ये.
भगवान शिव को नीलकंठ कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने विष को अपने कंठ में रखा हुआ था जिससे उनका कंठ नीला हो गया था, इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा जाता है. वहीँ एक पक्षी भी होता है नीलकंठ जो बहुत ही दुर्लभ होते हैं, या ये कहें कि नीलकंठ होते तो हैं लेकिन सौभाग्य से ही दिखाई पड़ते हैं. जी हाँ, माना जाता है सावन में नीलकंठ के दर्शन हो जाये तो उसकी किस्मत चमक उठती है. इसी के साथ कुछ मान्यताएं भी जुड़ी है जिनके बारे में जान लेना चाहिए. इससे
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।