आप सभी को बता दें कि भगवान शिव में तीनों लोक समाहित है और उन्ही की कृपा सब पर होती है और उनकी प्राप्त करने वाले को जीवन में कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता. कहते हैं ‘भोलेनाथ’ को महादेव भी कहा गया है और भोलेनाथ भक्त की थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में हर सोमवार को शिवलिंग पर जलार्पण करने से धनलाभ होता है और इससे सभी प्रकार के शनि तथा चंद्र दोष भी मुक्त हो जाते हैं. इसी के साथ अगर आप सोमवार के दिन कुछ मंत्रों का जाप करें तो अद्भुत सिद्धियां पा सकते हैं और आपको बहुत बड़ा लाभ हो सकता है. आज हम आपको इन मंत्रों के विषय में बताने जा रहे हैं और उसके जाप की विधि भी. आइए बताते हैं.

मंत्र जाप की विधि – इसके लिए सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा के बाद एक कुश आसन पर बैठ जाएं. इसके बाद नीचे दिए 11 मंत्रों को अपने मन ही मन या रुद्राक्ष की माला से जाप करें. अब आप चाहे तो जाप मंदिर या घर कहीं भी कर सकते हैं. इसी के साथ आप सभी को यह भी बता दें कि इन मंत्रों को चमत्कारी माना गया है, साथ ही ऐसी मान्यता है कि इनके नियमित तथा निरंतर जाप से आपके अंदर विलक्षण सिद्धियां जगती हैं जिससे आप अपनी हर मनोकामना पूरी कर पाते हैं. आइए जानते हैं मंत्र.
मंत्र
ॐ अघोराय नम:
ॐ पशुपतये नम:
ॐ शर्वाय नम:
ॐ विरूपाक्षाय नम:
ॐ विश्वरूपिणे नम:
ॐ त्र्यम्बकाय नम:
ॐ कपर्दिने नम:
ॐ भैरवाय नम:
ॐ शूलपाणये नम:
ॐ ईशानाय नम:
ॐ महेश्वराय नम:
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।