देहरादून : आदिबदरी नाथ मंदिर के कपाट मकर सक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दौरान सुबह साढ़े चार बजे से श्रद्धालु मंदिर में भगवान आदिबदरी नाथ के श्रृंगार दर्शन कर सकेंगे। मंदिर समिति ने कपाटोद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

30 सालों तक बिना कुछ खाए-पीए जिंदा रह सकता है ये जानवर
पौष में बंद होते है कपाट
जानकारी के लिए बता दें आदिबदरीनाथ मंदिर के कपाट 12 माह में केवल एक माह पौष के लिए बंद रहते हैं। परंपराओं के अनुसार पौष माह की सक्रांति को यहां कपाट बंद होते हैं। जबकि माघ माह की सक्रांति यानि मकर सक्रांति के दिन मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं। इस दौरान यहां महाभिषेक समारोह का आयोजन किया जाता है।
सीने पर ज्यादा बाल वाले पुरुषों में होती है ये खूबियां, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
इतने बजे खुलेंगे कपाट
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय लोगो कि माने तो पंच बदरियों में आदिबदरी के कपाट सबसे आखिर में बंद होते हैं जबकि सबसे पहले श्रद्धालुओं के लिए खुलते हैं। मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने कहा कि इस बार कपाट खुलने का मुहूर्त मकर सक्रांति को प्रात: 4:30 बजे का है। इस दौरान भगवान आदिबदरीनाथ के श्रृंगार की परंपराएं संपादित की जाएगी। प्रात:11:30बजे शुरू होने वाले समारोह का उद्घाटन विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी करेंगे।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।