श्री हनुमान जी अत्यंत अद्भुत शक्तियों व गुणों के स्वामी होने से ही वे जाग्रत देवता के रूप में पूजनीय हैं। वे चिरंजीवी हैं। श्री हनुमान जी की उपासना अचूक मानी जाती है। इसलिए किसी भी वक्त हनुमान की भक्ति संकटमोचन मानी गई है।यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है चमत्कारी हनुमान मंत्र जो हर मुश्किल घड़ी में कवच का काम करता है।

कैसे करें मंत्र जाप :-* स्नान के बाद श्री हनुमान जी की पंचोपचार पूजा यानी सिंदूर, गंध, अक्षत, फूल, नैवेद्य चढ़ाकर करें।* गुग्गल धूप व दीप जलाकर नीचे लिखा हनुमान मंत्र लाल आसन पर बैठ कर जीवन को सफल व पीड़ामुक्त बनाने की इच्छा से बोलें और अंत में श्री हनुमान जी की आरती करें।
मंत्र -ॐ नमो हनुमते रुद्रावतारायविश्वरूपाय अमित विक्रमायप्रकटपराक्रमाय महाबलायसूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।यह अति चमत्कारिक मंत्र है तथा इसका जाप जीवन के मुश्किल घड़ी के लिए बहुत लाभदायी है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।