हिन्दू धर्म में बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है। अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनंत सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है। इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है।

यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है बुधवार के दिन किए जाने वाले सरलतम उपाय :- * गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें। * गणपतिजी को गुड़-धनिया का भोग लगाएं। * तुलसी के नीचे गिरे पत्तों को उठाकर धोकर उनका सेवन करें। * घर से सौंफ खा कर निकलें। * हरे रंग के वस्त्र पहनें। * हरा रूमाल साथ रखें। * ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ मंत्र का जप करें। * ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। * अपने सामर्थ्य के अनुसार बुधवार के दिन मूंग की दाल और तांबे की वस्तुओं का दान करें।
* सोते समय तांबे के बर्तन में पानी भरकर रात भर रखें और सुबह उस जल को ग्रहण करें, इससे बुध से जुडे रोगों में लाभ होता है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।