योगी राम की शरण में दलित के घर खाया खाना

सीएम योगी की हनुमान भक्ति जारी है. चुनाव आयोग की पाबंदी से बंधे से योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे. यहां पर वे हनुमानगढ़ी का दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद रामलला के दर्शन करेंगे. फिर उनका संतों से मुलाकात का कार्यक्रम है. उन्होंने अयोध्या में एक दलित के घर खाना खाया और परिवारवालों से मुलाकात की.

भगवान को भा गई राहुल की भक्ति
योगी काशी जाएंगे अयोध्या के बाद

Check Also

विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल

विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …