क्या आप जानते हैं वास्तुशास्त्र में ये बताया गया है कि कैलेंडर को घर की किस जगह पर लगाना शुभ होता है. अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
1-घर में दक्षिण दिशा में कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अऩुसार इस दिशा में कैलेंडर लगाने से सुख-समृद्धि में कमी आती है.
2-कैलेंडर को उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.
3-वास्तु के अनुसार कैलेंडर में किसी भी जानवर और उदास चेहरे की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. ऐसे कैलेंडर को घर में लगाने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है.
4-दरवाजे के आगे या पीछे की ओर कैलेंडर नहीं लटकाने चाहिए, अगर दरवाजे पर कैलेंंडर लटकाया जाता है तो इससे परिवार के सदस्यों की आयु कम होती है.
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
