मोरयाई छठ पर पढ़ें भगवान सूर्य देव के 12 पवित्र नाम, देंगे मनचाहा वरदान

परम तेजस्वी दिव्य भगवान सूर्य देव का पूजन हमें प्रतिदिन करना चाहिए। लेकिन कुछ विशेष अवसरों पर उनके यह 12 नाम मनचाहा वरदान देते हैं। वैसे तो रविवार का दिन सूर्य देव के पूजन और आराधना को समर्पित है। आज मोर छठ यानी मोरयाई छठ है। इस अवसर पर भगवान सूर्य के 12 नाम जपने का विशेष महत्व है।
आइए पढ़ें भगवान सूर्य देव के 12 पवित्र नाम :- 
1. ॐ सूर्याय नम: ।
2. ॐ भास्कराय नम:।
3. ॐ रवये नम: ।
4. ॐ मित्राय नम: ।
5. ॐ भानवे नम:
6. ॐ खगय नम: ।
7. ॐ पुष्णे नम: ।
9. ॐ आदित्याय नम: ।
10. ॐ सावित्रे नम: ।
11. ॐ आर्काय नम: ।
12. ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।
आज का पंचांग, 05 सितंबर 2019, दिन- गुरुवार
नदियों के तट पर बसे हिन्दुओं के प्रमुख तीर्थ, जरूर जाएं दर्शन करने

Check Also

आज विनायक चतुर्थी पर करें इस कथा का पाठ

विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) का पर्व बहुत खास माना जाता है। इस दिन साधक …