परम तेजस्वी दिव्य भगवान सूर्य देव का पूजन हमें प्रतिदिन करना चाहिए। लेकिन कुछ विशेष अवसरों पर उनके यह 12 नाम मनचाहा वरदान देते हैं। वैसे तो रविवार का दिन सूर्य देव के पूजन और आराधना को समर्पित है। आज मोर छठ यानी मोरयाई छठ है। इस अवसर पर भगवान सूर्य के 12 नाम जपने का विशेष महत्व है।
आइए पढ़ें भगवान सूर्य देव के 12 पवित्र नाम :-
1. ॐ सूर्याय नम: ।
2. ॐ भास्कराय नम:।
3. ॐ रवये नम: ।
4. ॐ मित्राय नम: ।
5. ॐ भानवे नम:
6. ॐ खगय नम: ।
7. ॐ पुष्णे नम: ।
8. ॐ मारिचाये नम: ।
9. ॐ आदित्याय नम: ।
10. ॐ सावित्रे नम: ।
11. ॐ आर्काय नम: ।
12. ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
