जानिए शनि के अशुभ प्रभाव को कम कैसे करें..

1429168516-0594शनि देव न्यायप्रिय राजा हैं। अगर आप बुरे काम नहीं करते हैं, किसी से धोखा, छल-कपट आदि नहीं करते हैं तो इस ग्रह से डरने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि शनिदेव सज्जनों को तंग नहीं करते।
 आइए जान‍ते हैं शनि के अशुभ प्रभाव को कम कैसे करें… 

*GY  शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए तिल का तेल एक कटोरी में लेकर उसमें अपना मुंह देखकर शनि मंदिर में रख आएं (जिस कटोरी में तेल हो उसे भी घर ना लाएं)। कहते हैं तिल के तेल से शनि विशेष प्रसन्न रहते हैं।
*   सवापाव साबुत काले उड़द लेकर काले कपड़े में बांध कर शुक्रवार को अपने पास रखकर सोएं। ध्यान रहे अपने पास किसी को भी ना सुलाएं। फिर उसको शनिवार को शनि मंदिर में रख आएं।
  *  काला सुरमा एक शीशी में लेकर अपने ऊपर से शनिवार को नौ बार सिर से पैर तक किसी से उतरवा कर सुनसान जमीन में गाड़ देवें
*  ना तो नीलम पहने, ना ही लोहे का बना छल्ला पहने। इसके पहनने से शनि का कुप्रभाव और बढ़ जाता है।
 *  शनि मंत्र- ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः’ का जप भी किया जाए तो काफी हद तक शनि के कुप्रभाव से बचा जा सकता है।

मूलांक बताता है - कैसे हैं आप, कैसा होगा भविष्य
Snake Bites se Kaise Bachne ke Upaay...!!

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …