इस मन्त्र से नही होगी धन की कमी

आज शुक्रवार है। मान्यता के अनुसार आज देवियो को पूजा जाता है। आज देवी की पूजा कर धन प्राप्ति की कामना की जाती है। धन किसी व्यक्ति को व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक रूप से बलवान बनाकर इज्जत, रुतबा और पद का हकदार बनाकर गुणी, विद्वान और योग्य लोगों में शामिल कर देता है, जबकि धन के अभाव में कुशल और विद्वान भी नकारा जा सकता है।

धन की इसी अहमियत के चलते आज हम आपको एक मंत्र बताने जा रहे है, जिस मन्त्र का जप कर आप देवी को खुश कर धन प्राप्ति की कामना कर सकते है। माता लक्ष्मी को लाल चन्दन, लाल अक्षत, लाल वस्त्र, लाल फूल, मौसमी फल, खील-बतासे अर्पित करें और माता को दूध से बनी खीर का भोग लगाएं। माता के इस मंत्र का यथाशक्ति जप करें –

महालक्ष्मी च विद्महे।
विष्णुपत्नी च धीमहि।
तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात्।।
पूजा और मंत्र जप के बाद घी के दीप से माता लक्ष्मी की आरती करें। आरती के बाद देवी से धन प्राप्ति और सुखी जीवन की कामना करे।
महामृत्युंजय मन्त्र का महत्व
जानिए आखिर क्यों हनुमान जी ने धारण किया पंचमुखी रूप

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …