‘मा लिंग भैरवी’ का पवित्र मंदिर जहा महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान भी पूजा-पाठ करने की अनुमति

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ‘मा लिंग भैरवी’ एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान भी पूजा-पाठ करने की अनुमति है।

शहर के सद्गुरु जग्गी वासुदेव आश्रम में स्थित मां लिंग भैरवी मंदिर केवल महिलाओं को ही मंदिर के आंतरिक गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति देता है।

आश्रम की एक महिला के मुताबिक, यह सद्गुरु की कुल अवधारणा है। यह उनका मानना है कि महिलाओं को मंदिर में पूजा और अनुष्ठान करना चाहिए। भारत के कई हिस्सों में, मासिक धर्म को अभी भी हिंदू धर्म में गंदा और अपवित्र माना जाता है।

इस दौरान महिलाओं को सामान्य तरह से जीवन जीने व उसमें भाग लेने की अनुमति नहीं होती है। मासिक धर्म वाली लड़कियों और महिलाओं को भी नमाज अदा करने और पवित्र किताबों को छूने की मनाही होती है।

भोले नाथ को शीघ्र ही प्रसन्न कर देता पंचाक्षरी मंत्र 'ॐ नमः शिवाय: धर्म
माथे पर तिलक लगाने से एकाग्रता में बढ़ोतरी होती: धर्म

Check Also

घर में कार पार्किंग के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र में घर में सभी …