शनि के अशुभ असर से बचाव के यह है उपाय

हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में दो बार त्रयोदशी तिथि आती है। इस तिथि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है। इसके साथ ही इस बार 7 मार्च, शनिवार को शनि प्रदोष का योग बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के मुताबिक , जिन लोगों की कुंडली में इस समय शनि की साढेसाती या ढय्या का प्रभाव है, वे यदि इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय करें तो उनकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं।

इन पर है शनि की साढेसाती और ढय्या
वर्तमान में शनि मकर राशि में है। इसके साथ ही इस समय धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि का साढ़ेसाती का प्रभाव है। वहीं मिथुन और तुला राशि ढय्या से पीड़ित है। अन्य लोग भी शनि प्रदोष का फायदा उठाकर शनिदेव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। धर्म ग्रंथों के मुताबिक इस दिन पवित्र नदी में स्नान कर दान करने का भी विशेष महत्व है। इससे भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

1. शनिवार को शनिदेव का अभिषेक सरसों के तेल से करें। साथ ही नीले फूल और काला वस्त्र चढ़ाएं।
2. पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 7 परिक्रमा करें।
3. काले कुत्ते या काली गाय को रोटी खिलाएं।
4. जरूरतमंद व्यक्ति को जूते या चप्पल का दान करें।
5. कुष्ठ रोगियों को तेल से बना भोजन जैसे पूरी, भजिए आदि का दान करें।
6. गरीबों को काली चीजों जैसे छाता, कंबल आदि का दान करें।
7. शनि प्रदोष के शुभ योग में किसी शनि मंदिर में जाकर काले तिल और काली उड़द की दाल चढ़ाएं।

बुधवार 25 मार्च से आरंभ होगे नवरात्रि, जानिए क्या है दुर्गा सप्तशती पाठ करने के फायदे...
यदि शनि देव के प्रकोप से हो गए है परेशान तो, ऐसे करें पूजा और इस मंत्र का जाप

Check Also

23 अप्रैल का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला …