श्राद्ध का भोजन बनाते समय इन बातोँ का रखें ध्यान

श्राद्ध का भोजन अतिरिक्त शुद्धि चाहता है। आइए जानें श्राद्ध के भोजन में बरती जाने वाली सावधानियां…
क्या-क्या उपयोग में लाएं-
* खीर, पूरी अनिवार्य है।
* जौ, मटर और सरसों का उपयोग श्रेष्ठ है।
* ज्यादा पकवान पितरों की पसंद के होने चाहिए।
* गंगा जल, दूध, शहद, कुश और तिल सबसे ज्यादा जरूरी है।
* तिल ज्यादा होने से उसका फल अक्षय होता है।
* तिल पिशाचों से श्राद्ध की रक्षा करते हैं।
श्राद्ध के भोजन में क्या न पकाएं-
* चना, मसूर, उड़द, कुलथी, सत्तू, मूली, काला जीरा
* कचनार, खीरा, काला उड़द, काला नमक, लौकी, प्याज और लहसन
* बड़ी सरसों, काले सरसों की पत्ती और बासी, खराब अन्न, फल और मेवे
ब्राह्मणों का आसन कैसा हो-
* रेशमी, ऊनी, लकड़ी, कुश जैसे आसन पर भी बैठाएं।
* लोहे के आसन पर ब्राह्मणों को कभी न बैठाएं।

आज है इंदिरा एकादशी, जानिए व्रत और पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में...
जानिए आखिर क्यों श्री कृष्ण के होने के बावजूद पांडवों को अधिकार प्राप्ति के लिए करना पड़ा संघर्ष

Check Also

इन लोगों से सदा नाराज रहते हैं बजरंगबली

आज यानी 23 अप्रैल 2024 मंगलवार के दिन देशभर में हनुमान जयंती का पर्व बड़े …