बजरंगबली का यह शुभ मंत्र, साल भर रखेगा स्वस्थ

जीवन में शक्ति और सिद्धि की कामना को पूरी करने के लिए श्रीहनुमान उपासना अचूक मानी जाती है। दरअसल, श्रीहनुमान व उनका चरित्र जीवन में संकल्प, बल, ऊर्जा, बुद्धि, चरित्र शुद्धि, समर्पण, शौर्य, पराक्रम, दृढ़ता के साथ जीवन में हर चुनौतियों या कठिनाइयों का सामना करने व उनसे पार पाने की अद्भुत प्रेरणा है।
श्री हनुमान चिरंजीवी भी माने जाते हैं। ऐसी अद्भुत शक्तियों व गुणों के स्वामी होने से ही वे जाग्रत देवता के रूप में पूजनीय हैं। इसलिए किसी भी वक्त हनुमान की भक्ति संकटमोचन करने के साथ ही तन, मन व धन से संपन्न बनाने वाली मानी गई है। बजरंगबली का यह शुभ मंत्र, साल भर स्वस्थ, प्रसन्न और संपन्न रखता है।

* गुग्गल धूप व दीप जलाकर नीचे लिखा हनुमान मंत्र लाल आसन पर बैठ साल और जीवन को सफल व पीड़ामुक्त बनाने की इच्‍छा से बोलें और अंत में श्री हनुमान की आरती करें।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय
सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।
जानिए आखिर क्यों मनाई जाती है नवरात्रि...
इन 8 देवताओं ने दिए हैं बजरंग बली को 8 चमत्कारी वरदान

Check Also

आज पूजा में करें इन मंत्रों का जप, हीरे की तरह चमकेगी आपकी किस्मत

वैदिक पंचांग के अनुसार बुधवार 30 अप्रैल को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया …