कड़ी मेहनत के बाद मिलती है सफलता, इस मूलांक पर कृपा बरसाते हैं न्याय के देवता

मूलांक, व्यक्ति की जन्म तिथि पर आधारित होता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक का संबंध किसी-न-किसी ग्रह से माना गया है। ऐसे में उस मूलांक पर अपने स्वामी ग्रह की विशेष कृपा बनी रहती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वह कौन-सा मूलांक है, जिसे शनि देव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है।

कौन है शनिदेव का प्रिय मूलांक

मूलांक 8 का संबंध शनिदेव से माना गया है, क्योंकि इस मूलांक के स्वामी शनिदेव हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ होता है, उसका मूलांक 8 होता है, क्योंकि इन संख्याओं का जोड़ 8 बनता है। शनि देव के प्रभाव के कारण इस मूलांक के लोग न्यायप्रिय और मेहनती होते हैं।

होती है ये खासियत
अंक ज्योतिष में माना गया है कि 08 मूलांक के जातक अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल जरूर करते हैं, हालांकि इन्हें सफलता के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। ये जातक जिस काम को करने की ठान लेते हैं, उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और इधर-उधर अपना ध्यान नहीं भटकाते। इसी के साथ इन जातकों में फिजूलखर्ची की आदत भी नहीं पाई जाती और बचत करने में भी इस मूलांक के जातक आगे होते हैं।

कैसा होता है स्वभाव
मूलांक 8 के जातक अन्तर्मुखी (Introvert) होती हैं, यानी यह लोगों से ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं करते और अपने काम में लगे रहते हैं। इस मूलांक के जातक शांत और गंभीर होने के साथ-साथ बहुत ही साफ दिल के होते हैं। साथ ही यह लोग हर बात को गंभीरता से सोचते हैं।

मूलांक 8 के जातकों के लिए गहरा भूरा, काला और नीला रंग शुभ माना गया है। इसी के साथ मूलांक 8 के जातकों के लिए बुधवार, शुक्रवार, सोमवार और गुरुवार का दिन भी शुभ माना गया है।

 वरुथिनी एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये असरदार उपाय, खुश होंगे भगवान विष्णु
 अप्रैल में मासिक शिवरात्रि की नोट करें तारीख और मुहूर्त… भोलेनाथ को इन चीजें का लगाएं भोग

Check Also

16 या 17 सितंबर कब है विश्वकर्मा पूजा? जानें पूजा विधि और महत्व

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja 2025) का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है जो भगवान विश्वकर्मा …