विनायक चतुर्थी पर कर सकते हैं ये खास उपाय, विघ्नहर्ता हरेंगे सभी कष्ट

हर महीने में आने वाली चतुर्थी तिथि गणेश जी की आराधना के लिए समर्पित मानी जाती है। हर महीने की शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन पर गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करने से साधक की सभी बाधाएं दूर होती हैं। इस दिन पर आप कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं।

भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के लिए विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2025) का दिन बहुत ही खास माना गया है। माना जाता है कि इस दिन पर गणपति जी की आराधना करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसे में इस दिन पर आप गणेश जी की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ खास उपाय कर सकते हैं।

विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi Muhurat)
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का शुभारंभ 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो रहा है। वहीं चतुर्थी तिथि का समापन 01 मई को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए विनायक चतुर्थी गुरुवार 01 मई को मनाई जाएगी। इस दिन पर गणेश जी की पूजा का मुहूर्त ये रहेगा –

गणेश जी की पूजा का मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 17 मिनट से सुबह 11 बजकर 23 मिनट तक

जरूर करें ये काम
विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश का अभिषेक जरूर करना चाहिए, क्योंकि शास्त्रों में इसे अत्यंत फलदायी माना गया है। इस दिन पर शुद्ध जल में थोड़ा-सा गंगाजल मिलाकर उनका अभिषेक करना चाहिए और उन्हें लड्डुओं व मोदक का भोग लगाना चाहिए।

इसके बाद यह प्रसाद अन्य लोगों में भी बांट दें। इसी के साथ आप विनायक चतुर्थी पर विधि-विधान से श्रीगणेश यंत्र की भी स्थापना कर सकते हैं। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक शक्ति से आपको छुटकारा मिल सकता है।

मिलेगी गणेश जी की कृपा
विनायक चतुर्थी के दिन मूर्ति गणेश जी की पूजा में जड़ सहित 21 दूर्वा लेकर भगवान गणेश की मूर्ति के नीचे रखें और ऊँ श्री गणेषाय नमः मंत्र का एक माला जप करें। अगले दिन एक लाल कपड़े में इस दूर्वा को बांधकर अपनी तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से साधक को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

अक्षय तृतीया पर इन शुभ संदेशों से अपनों को दें शुभकामनाएं
छिन्नमस्ता जयंती कब है? इस विधि से करें देवी मां को प्रसन्न

Check Also

कामिका एकादशी व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं

कामिका एकादशी का व्रत हर साल सावन महीने में एकादशी तिथि को रखा जाता है। …