मंगलवार के दिन बन रहे ये शुभ-अशुभ योग

पंचांग के अनुसार, आज यानी 9 दिसंबर को पौष माह कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर मंगलवार पड़ रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से साधक के सभी संकट दूर होते हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। आज कई योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग के बारे में।

तिथि: कृष्ण पंचमी
मास पूर्णिमांत: पौष
दिन: मंगलवार
संवत्: 2082

तिथि: कृष्ण पंचमी – दोपहर 02 बजकर 28 मिनट तक, फिर षष्ठी
योग: इंद्र – दोपहर 02 बजकर 33 मिनट तक
करण: तैतिल – दोपहर 02 बजकर 28 मिनट तक
करण: गरज – 10 दिसंबर प्रात: 02 बजे तक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: प्रातः 07 बजकर 02 मिनट पर
सूर्यास्त: सायं 05 बजकर 25 मिनट पर
चंद्रोदय: रात 10 बजकर 10 मिनट पर
चंद्रास्त: 10 दिसंबर को प्रात: 11 बजकर 05 मिनट पर

सूर्य राशि: वृश्चिक
चन्द्रमा की राशि: कर्क

आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: प्रात: 11 बजकर 53 बजकर से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक
अमृत काल: 10 दिसंबर को प्रात: 12 बजकर 48 बजकर से प्रात: 02 बजकर 22 मिनट तक

आज के अशुभ समय
राहुकाल: दोपहर 02 बजकर 49 मिनट से सायं 04 बजकर 07 मिनट तक
गुलिकाल: दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से दोपहर 01 बजकर 31 मिनट तक
यमगण्ड: प्रात: 09 बजकर 38 मिनट से प्रात: 10 बजकर 56 मिनट तक

आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव आश्लेषा नक्षत्र में रहेंगे।
आश्लेषा नक्षत्र: 10 दिसंबर को प्रात: 02 बजकर 22 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: मजबूत, हंसमुख, उत्साही, चालाक, कूटनीतिक, स्वार्थी, गुप्त स्वभाव वाले, बुद्धिमान, रहस्यवादी, तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले, तीव्र स्मृति वाले, नेतृत्वक्षम और यात्रा प्रिय।
नक्षत्र स्वामी: बुध देव
राशि स्वामी: चंद्र देव
देवता: नाग
प्रतीक: सर्प

इन मंत्रों के जप से हनुमान जी को करें प्रसन्न
ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् ।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।

वास्तु के अनुसार भोजन के लिए कौन-सी दिशा है शुभ? भूलकर भी न करें ये गलतियां
खरमास में क्या करें और क्या नहीं? जानें इस दौरान दान का महत्व

Check Also

नए साल में कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, क्या रहेगा पूजा का सबसे उत्तम समय?

महाशिवरात्रि के पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में …