आज है स्कन्द षष्ठी, बन रहे ये मंगलकारी योग

पंचांग के अनुसार, आज यानी 25 दिसंबर को पौष माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि पड़ रही है। इस तिथि पर स्कन्द षष्ठी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, स्कन्द षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय की विशेष पूजा-अर्चना करने से साधक का जीवन खुशियों से भर जाता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही साधक को संतान की प्राप्ति होती है। स्कन्द षष्ठी के दिन कई योग का निर्माण भी हो रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग के बारे में।

तिथि: शुक्ल पंचमी
मास पूर्णिमांत: पौष
दिन: गुरुवार
संवत्: 2082

तिथि: शुक्ल पंचमी – दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक
योग: वज्र – दोपहर 03 बजकर 14 मिनट तक
करण: बालव – दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक
करण: कौलव – 26 दिसंबर को रात्रि 01 बजकर 47 मिनट तक

सूर्योय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय का समय: प्रातः 07 बजकर 12 मिनट पर
सूर्यास्त का समय: सायं 05 बजकर 31 मिनट पर
चंद्रोदय का समय: प्रातः 10 बजकर 49 मिनट पर
चंद्रास्त का समय: रात्रि 10 बजकर 25 मिनट पर

आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक
अमृत काल: 26 दिसंबर को प्रातः 01 बजकर 35 मिनट से दोपहर 03 बजकर 14 मिनट तक

आज के अशुभ समय
राहुकाल: दोपहर 01 बजकर 39 मिनट से दोपहर 02 बजकर 56 मिनट तक
गुलिकाल: प्रातः 09 बजकर 46 मिनट से प्रातः 11 बजकर 04 मिनट तक
यमगण्ड: प्रातः 07 बजकर 12 मिनट से प्रातः 08 बजकर 29 मिनट तक

आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव धनिष्ठा नक्षत्र में रहेंगे।
धनिष्ठा नक्षत्र: प्रातः 08 बजकर 18 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: आत्मविश्वासी, शक्तिशाली, धैर्यवान, परिश्रमी, प्रसिद्धि, सौंदर्य, धन, कलात्मक प्रतिभा, स्वतंत्र स्वभाव, स्वार्थी, लालची, क्रोधी, विश्वसनीय और दानशील
नक्षत्र स्वामी: मंगल देव
राशि स्वामी: शनि देव
देवता: आठ वसु (भौतिक समृद्धि के देवता)
प्रतीक: ढोल या बांसुरी

इस तरह करें भगवान कार्तिकेय को प्रसन्न, यहां पढ़ें पूजा विधि से लेकर आरती

Check Also

इस तरह करें भगवान कार्तिकेय को प्रसन्न, यहां पढ़ें पूजा विधि से लेकर आरती

स्कंद षष्ठी का पर्व का दक्षिण भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता …