
पूजन में हल्दी गंध और औषधि के रूप में उपयोग की जाती है। यह शिवजी के अतिरिक्त सभी देवी-देवताओं को अर्पित की जाती है। हल्दी का स्त्री सौंदर्य प्रसाधन में मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुषत्व का प्रतीक है। इसी वजह से महादेव को हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है जबकि जलाधारी पर हल्दी चढ़ाई जा सकती है, क्योंकि इसे माता पार्वती का स्वरूप माना गया है।